उत्तराखंड के तीनों राज्य सभा सांसद करोड़पति। तीनों पर गंभीर अपराध श्रेणी का कोई भी मुकदमा नहीं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रेफॉर्म्सनेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा हाल ही में देश के सभी राज्यों से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य अथवा राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों पर विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर उत्तराखंड के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार प्रकाशन 'हिंदुस्तान' ने उत्तराखंड के राज्य सभा सांसदों पर दिनांक 21 अगस्त 2023 को समाचार प्रकाशित किया है। प्रस्तुत है प्रकाशित समाचार पर आधारित यह रपट।



"राज्यसभा सांसदों में सैनी सबसे अमीर" शीर्षक से प्रकाशित समाचार में कथन किया गया है कि उत्तराखंड के तीनों राज्यसभा सांसदों में कल्पना सैनी सबसे अमीर राज्य सभा सांसद हैं। दैनिक समाचार पत्र 'हिंदुस्तान' द्वारा प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि एडीआर ने हाल में राज्यसभा के 225 सांसदों की संपत्ति शिक्षा और आपराधिक मुकदमों को लेकर साल 2023 की रिपोर्ट जारी की है। समाचार में बताया गया है कि उत्तराखंड में यह रिपोर्ट एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी द्वारा जारी की गई।

उत्तराखंड के तीनों राज्य सभा सांसद करोड़पति।

कल्पना सैनी उत्तराखंड की सबसे अमीर राज्यसभा सांसद 

जिसमें उत्तराखंड राज्यसभा के कुल तीन सांसदों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है व इसमें जुलाई 2022 में निर्वाचित सांसद कल्पना सैनी के पास सर्वाधिक ₹7.5 करोड़ की संपत्ति है जिसमें से ₹1.82 करोड़ की चल संपत्ति एवं ₹5.29 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिये निर्वाचित होने वाले  सांसदों में नवंबर 2020 में निर्वाचित हुए नरेश बंसल की कुल संपत्ति ₹4.34 करोड़ की संपत्ति घोषित की गई है। नरेश बंसल के पास ₹2.02 करोड़ की चल और ₹2.11 की अचल संपत्ति है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी व सांसद अनिल बलूनी के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि वह चल अचल संपत्ति के मामले में उत्तराखंड में सबसे नीचे के पायदान पर खड़े हैं। उनके पास सबसे कम ₹2.6.2 करोड़ की संपत्ति है जिसमें से ₹61.96 लाख की चल और दो करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है। उनकी व अन्य दो सांसदों की संपत्ति का कुल जमा मूल्य ₹14.08 करोड़ है।

उत्तराखंड के तीनों सांसदों पर नहीं हैँ गंभीर आपराधिक मुकदमे।

उत्तराखंड के तीनों सांसदों के बारे में जो सकारात्मक पहलू एडीआर रिपोर्ट में निकलकर आया है वह यह है कि उत्तराखंड के तीनों सांसदों में से किसी पर भी गंभीर प्रकृति का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

(उपरोक्त ब्लॉग कंटेंट हिंदुस्तान (उत्तराखंड संस्करण) 21.08.2023 (पृष्ठ 02) पर प्रकाशित समाचार से उद्वित है।)

विशेष नोट:-
  1. यदि आप एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रेफॉर्म्सनेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा जारी अन्य रिपोर्ट पढना चाहते हैँ तो 👉🏻 https:///www.adrindia.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैँ।
  2. आप अपने जनप्रतिनिधि विधायक अथवा सांसद की शिक्षा, आयु, लिंग, सम्पत्ति, आपराधिक अथवा गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी MY NETA https://www.myneta.info/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैँ।; अथवा
  3. अपने मोबाइल पर MY NETA app डाउनलोड करें।

-समाप्त-


हमारा ईमेल :- UKRajyaNirmanSenaniSangh@gmail.com
हमारा दूरभाष सम्पर्क :-
+91 9412145589 अथवा +91 9756201936
हमसे फेसबुक पर जुड़ने हेतु :- https://www.facebook.com/OneHimalaya
हमसे ट्विटर पर जुड़ने हेतु :- https://www.Twitter.com/GairsainCapital
हमारा यूट्यूब अकाउंट :-

आप हमें यदि कोई भी आर्थिक सहयोग प्रदान करना चाहते है तो कृपया हमारे  नीचे दिए गए बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट का निम्न barcode को scan कर हमें अपना आर्थिक सहयोग प्रदत्त कर सकते हैँ। 👉🏻


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

!!लड़ना है भाई, यह तो लम्बी लड़ाई है!!

देवभूमि गढ़वाल कुमाऊँ का इगास पर्व क्यों एकादशी को ही मनाई जाती है?

जानिए किन्हे कहा जाता है फादर ऑफ रेवोलुशनरी आइडियाज।