उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान गढ़वाल मण्डल में मृतक/लापता/घायल आन्दोलनकारियोें को मुआवजा भुगतान राशि की सूची
उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान गढ़वाल मण्डल में मृतक/लापता आन्दोलनकारियोें को मुआवजा भुगतान राशि की सूची
क्रम संख्या नाम /पता भुगतान की गई धनराशि
1. श्रीमती यशोदा उर्फ ज्योति त्रिपाठी ₹10,00,000/-पत्नी स्व0 उमाकान्त त्रिपाठी
2. श्रीमती जमुना बंगारी पत्नी श्री रायसिहं बंगारी, मसूरी ₹10,00,000/-
3. श्रीमति शान्ति मंमगाई पत्नी स्व0 श्री मदनमोहन मंमगाई ₹10,00,000/-
4. श्री भगवान सिंह पुत्र श्री जवाहर सिंह मंसूरी ₹10,00,000/-
5. श्रीमति प्यारी देवी पत्नी स्व0 श्री धनपथ सिंह ₹10,00,000/-
6. श्री धर्म सिंह चैहान, मंसूरी ₹10,00,000/-
7. श्रीमति इन्दिरा वालिया पत्नी स्व0 श्री औम प्रकाष वालिया, देहरादून ₹10,00,000/-
8. श्रीमति आनन्दी देवी पत्नी स्व0 श्री महेन्द्र सिंह, देहरादून ₹10,00,000/-
9. श्रीमति धनकुमारी पत्नी स्व0 श्री जोतबहादूर गुंरग, देहरादून ₹10,00,000/-
10. श्रीमति कमरा देवी पत्नी स्व0 श्री जोत सिंह चैहान, देहरादून ₹10,00,000/-
11. श्री वाचस्पति बद्री, निवासी अजबसिंह देहरादून ₹10,00,000/-
12. श्री कुन्दन सिंह रावत, देहरादून ₹10,00,000/-
13. श्री दर्शन सिंह, देहरादून ₹10,00,000/-
14. श्री महावीर सिंह नेगी, देहरादून ₹10,00,000/-
15. श्री भगवान सिंह, मंसूरी ₹10,00,000/-
विशेष टिप्पणीः- इसके अतिरिक्त इस राशि को प्राप्त करने वाली 07 महिलाएं भी हैं। यह राशि उनको रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में पुलिस/पी.ए.सी के जवानों द्वारा बलात्कार के उत्पीड़न के कारण मुआवजा के तौर पर दी गई। माननीय इलाहबाद उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार इस सूची को गुप्त रखा गया है।
जनपद-चमोली
1. श्री शिवप्रसाद केशव, ग्राम व पो0 ओ0 उखीमठ ₹10,00,000/-
जनपद-टिहरी गढ़वाल।
2. श्री चिन्तामणि थपलियाल, निवासी 14 बोधा मुनि-की-रेती ₹10,00,000/- जनपद - पौड़ी गढ़वाल।
3. श्री नीेलम देवरानी पत्नी स्व0 श्री राकेश देवरानी, कोटद्वार। ₹10,00,000/-
उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान गढ़वाल मण्डल में मृतक/लापता व्यक्यिों के आश्रितों की नियुक्ति सम्बन्धि सूची
क्र.सं. सी0 बी0 आई के अनुसार आश्रित का नाम जिसे मृतक के जिस विभाग/कार्यलय में मृत/लापता व्यक्तियों के नाम सेवायोजित किया गया साथ सम्बन्ध सेवायोजित किया गया1- श्री जगबहादूर ड्राईवर,फायर
सर्विस, पौडी, पुत्र श्री सन्तसिंह निवासी करवारी ग्रान्ट, दे0दून।
2- श्री राजेश रावत श्री मुकेश रावत भाई म्ुाख्य चिकित्साधिकारी
पुत्र श्री महेन्द्र सिंह रावत निवासी 27, चन्द्ररोड़, नई बस्ती, दे0दून।
3- श्री दीपक वलिया श्री सुनील कुमार भाई मुख्य चिकित्साधिकारी पुत्र श्री ओम प्रकाश वालिया ग्राम बद्रापुर थाना क्लेमैन टाऊन, दे0दून।
4- श्री बलबरी सिंह नेगी श्री जितेन्द्र सिंह नेगी भाई स्ंायुक्त शिक्षा विभाग पुत्र श्री भगवान सिंह नेगी, गढ़वाल मण्डल
निवासी लक्ष्मण पैलेस, मंसूरी।
5- श्री मनमोहन मंमगाई श्री मुकुल मंमगाई पुत्र सम्भागीय परिवहन
पुत्र श्री धनाराम मंमगई मंसूरी। अधिकारी, देहरादून
6- श्री राय सिंह बंगारी, श्रीमति मधु वैसरा विधवा पुत्री समाज कल्याण विभाग मंसूरी।
7- श्री धनपत सिंह श्री बीरेन्द्र सिंह पुत्र मण्डलीय संयुक्त
पुत्र श्री होशियार सिंह, शिक्षा निदेशक निवासी नगर पालिका, मंसूरी।
8- श्रीमती हंसा देवी श्रीमती सुमन धनाई पुत्र-वधु मण्डलीय संयुक्त
पत्नी श्री भगवान सिंह शिक्षा निदेशक निवासी मानसरोवर कुलडी, मंसूरी।
9- श्रीमती बेलमति चैहान श्रीमती सुनीता चैहान पुत्री वित्त एवं लेखाधिकारी पत्नी श्री धर्मसिंह चैहान बेसिक शिक्षा, देहरादून।
निवासी बैकर्स हिल, मंसूरी।
10- श्री उमाकान्त त्रिपाठी (जिलाधिकारी की सुची में अंकित नहीं)
तत्कालीन सर्किल अधिकारी, मंसूरी।
11- श्री गिरीश कुमार भद्री श्री हरीश चन्द्र भद्री भाई सम्भागयी परिवहन
पुत्र श्री वाचस्पति भद्री अधिकारी, देहरादून निवासी अजबपुर, देहरादून।
12- श्री रविन्द्र सिंह रावत कु0 गीता रावत भाई पिछड़ा वर्ग समाज
पुत्र श्री कुन्दन रावत कल्याण उत्तरांचल, निवासी नेहरू कालोनी, देहरादून। देहरादून।
13- श्री सत्येन्द्र सिंह चैहान आशुतोष चैहान भाई जिला संवायोजन कार्यालय देहरादून निवासी सेलाकुई, देहरादून।
14- श्री राजेश लखेड़ापुत्र श्री दर्शन सिंह लखेड़ा निवासी मोती मन्दिर अजबपुर, देहरादून। श्री रमेश लखेड़ा भाई समाज कल्याण विभाग उत्तरांचल देहरादून।
15- श्री राजेश नेगी श्री मनोज नेगी भाई सम्भागीय परिवहन
पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी, देहरादून। अधिकारी, देहरादून।
16- श्री सूर्यप्रकाश थपलियाल - भाई जिलाधिकारी, टिहरी
पुत्र श्री चिन्तामणि निवासी मुनिकीरेती।
17- श्री राकेश देवरानी (जिलाधिकारी की सुची में अंकित नहीं)
पुत्र श्री जे0 आन्नद देवरानी निवासी कोटद्वार
18- श्री अशोक पुत्र श्री शिवप्रसाद - भाई राजस्व विभाग
निवासी उखीमठ
उत्तराखंड राज्य निर्माण उपरांत उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सरदार सुरजीत सिंह बरनाला के कर कमलों द्वारा प्रथम "सैनिक शिरोमणि" सम्मान से नवाजे जाते श्री मनोज ध्यानी।
(श्री मनोज ध्यानी जी ने ना तो मुआवजा राशि ली और ना ही किसी अन्य प्रकार का राजकीय लाभ जैसे कि राज्याधीन सेवायोजन इत्यादि का लाभ ग्रहण किया।)
उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान गढ़वाल मण्डल से बाहरी जेलों में भेजे गये व्यक्तियों को भूगतान की गई मुआवजा सूची
क्रम संख्या नाम /पता भुगतान की गई धनराशिजनपद- देहरादून
1. श्री वी0 वी0 थापा पुत्र स्व0 श्री भगत बहादूर थापा निवास- जाखन, देहरादून। 50,000/-
2. श्री सुन्दर सिंह पुत्र श्री हेता राम, निवास-समर हाऊस, मसूरी। 50,000/-
3. श्री मदन सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह, निवासी- हेकमन्स कम्पाउण्ड, मसूरी। 50,000/-
4. श्री गबरसिंह पुत्र तारासिंह, निवासी- हकमन्स कम्पाउण्ड, मंसूरी। 50,000/-
5. श्री दिनेश पष्ुत्र श्री प्रेम दत्त निवासी- प्रेम होटल, कुलड़ी, मंसूरी। 50,000/-
6. श्री रवि वर्मा, पुत्र श्री कपूर चन्द्र, नि0- 176 लण्ढोैर, मंसूरी। 50,000/-
7. श्री राम दयाज पुत्र श्री बनारसी दास, निवासी- शिवभवन, कुलड़ी, मंसूरी। 50,000/-
8. श्री उत्तम प्रसाद पुत्र श्री भगवती प्रसाद, नि0 सनीब्यू स्टेट, मंसूरी। 50,000/-
9. श्री भगवान सिंह पुत्र श्री भोला सिंह, अमित निवास, मंसूरी। 50,000/-
10. अमीरचन्द्र पुत्र श्री कपूर सिंह, लण्ढौर बाजार, मंसूरी। 50,000/-
11. श्री बीरेन्द्र सिंह पुत्र श्री नत्थी सिंह, मजदूर बस्ती, मंसूरी। 50,000/-
12. श्री सुन्दर सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह, सर्विस स्टेशन, बालीगज, मंसूरी। 50,000/-
13. श्री हरीसिंह पुत्र श्री रामचन्द्र, हुसैन गंज, मंसूरी। 50,000/-
14. श्री गजपाल सिंह नेगी, पुत्र श्री जबर सिंह नेगी, ताज बिल्ड़िग, कुलड़ी, मंसूरी। 50,000/-
15. श्री भोपाल सिंह रावत पुत्र श्री बख्ताबर सिंह रावत, गांॅधीचैक, मंसूरी। 50,000/-
16. श्री प्रेमसिंह पुत्र श्री गोपाल सिंह, गलीनगोल काटेज, गांधीचैक, मंसूरी। 50,000/-
17. श्री दिनेश पंवार पुत्र श्री भाव सिंह, समर हाऊस, मंसूरी। 50,000/-
18. श्री अरविन्द सिंह पुत्र श्री जोधसिंह, बालीगंज, मंसूरी। 50,000/-
19. श्री भक्तराम पुत्र श्री नन्डीराम, मंसूरी। 50,000/-
20 श्री बलवन्त सिंह पुत्र श्री मातवरसिंह, रावत काटेज, मंसूरी। 50,000/-
21. श्री कौशल कुमार पुत्र श्री गोपाल दास, मालरोड़, मंसूरी। 50,000/-
22. श्री पदम प्रकाश पुत्र श्री ओमप्रकाश, झड़ीपानी, मंसूरी। 50,000/-
23. श्री उमेश सिंह पुत्र श्री वचन सिंह, हबर्ड मंसूरी। 50,000/-
24. श्री सतीश काला पुत्र श्री चक्रधर, होटल बैलम मालरोड़ मंसूरी। 50,000/-
25. श्री प्रेम चन्द्र पुत्र श्री तिलकराम, राजभवन, कुलड़ी, मंसूरी। 50,000/-
26. श्री नवनीत बलोनी पुत्र श्री खिलानन्द, बार्लोगंज, मंसूरी। 50,000/-
27. श्री चन्द्रसिंह पुत्र दुर्गासिंह, लक्ष्य माउण्ट काटेज, मंसूरी। 50,000/-
28. श्री राघेश्याम पुत्र श्री ओमप्रकाश, शंकर भवन लण्डौर, मंसूरी। 50,000/-
29. श्री भगवती प्रसाद पुत्र श्री विश्म्भरदत्त, सरकुलर रोड़, मंसूरी। 50,000/-
30. श्री बच्चीराम पुत्र श्री गोविन्दराम, पिक्चर पैलेस, मंसूरी। 50,000/-
31. श्री धनीराम पुत्र श्री जबतराम, हिमालय क्लब, मंसूरी। 50,000/-
32. श्री शिवप्रसाद पुत्र श्री सालिगराम, मधुकाटेज, मंसूरी। 50,000/-
33. श्री हिम्मत सिंह पुत्र श्री मातवर सिंह, बार्लोगंज, मंसूरी। 50,000/-
34. श्री जयप्रकाश पुत्र श्री सोहन लाल, पार्वती भवन, मंसूरी। 50,000/-
35. श्री हुकम सिंह पुत्र श्री गोपालसिंह, लण्डौर, मंसूरी। 50,000/-
36. श्री दिनेश पुत्र श्री इन्द्रमणी, निवासी वालसर, मंसूरी। 50,000/-
37. श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गोकुल सिंह, पुग्गलबिला, मंसूरी। 50,000/-
38. श्री विजय प्रकाश पुत्र श्री जसोदाराम, श्याम निकेतन, मंसूरी। 50,000/-
39. श्री कुंवर सिह पुत्र श्री कलम सिंह, मोती बेगम, मंसूरी। 50,000/-
40. श्री जोत सिंह पुत्र श्री बुलक सिंह, 7/8 लाइबे्ररी बाजार, मंसूरी। 50,000/-
41. श्री देवेन्द्र दत्त पुत्र श्री दुर्गादत्त, मोती बेगम, मंसूरी। 50,000/-
42. श्री बिरेन्द्रसिंह पुत्र श्री जीतसिंह, बासनिज लाइब्ररी, मंसूरी। 50,000/-
43. श्री विनोद सिंह पुत्र श्री भोलासिंह, अमृत निवासी, मंसूरी। 50,000/-
44. श्री सुरेन्द्र दत्त पुत्र श्री नन्दकिशोर, निरमा हाऊस, मंसूरी। 50,000/-
45. श्री कमल भण्डारी पुत्र श्री चोपाल सिंह, मंसूरी। 50,000/-
46. श्री देवी गोदियाल पुत्र श्री पिताम्बर दत्त, बस स्टेण्ड, मंसूरी। 50,000/-
47. श्री वचनंिसह पुत्र श्री नारायण सिंह, राधा भवन, मंसूरी। 50,000/-
48. श्री उमेश पुत्र श्री मोती लाल, हिलक्वीन, मंसूरी। 50,000/-
49. श्री मातवर सिंह पुत्र श्री दुलपसिंह, 22/3 इन्द्राकालोनी, देहरादून। 50,000/-
50. श्री दलीप कुमार पुत्र श्री रामनाथ, 3 रेलवे स्टेशन कालोनी, देहरादून। 50,000/-
51. श्री संजय पंडित पुत्र श्री गरज पंडित, नेषविला रोड़, बद्रीनाथ कालोनी, देहरादून। 50,000/-
52. श्री इन्द्रजीत पुत्र श्री हरचरण, 214 चक्खूवाला, देहरादून। 50,000/-
53. श्री रधुवीर सिंह पुत्र श्री जयसिंह, ए-19, केवल बिहार, देहरादून। 50,000/-
54. श्री अजय सिंह पुत्र श्री उदय सिंह, 19 बकरालवाला, देहरादून। 50,000/-
55. श्री राधेश्याम पुत्र श्री रामेश्वर वर्मा, 13/7 नेशविला रोड़, देहरादून। 50,000/-
56. श्री राज पुत्र श्री दीवान सिंह, 40 अहीर मण्डी, कोतवाली, देहरादून 50,000/-
57. श्री सुभाश पुत्र श्री राजलखन, 56 डोभलवाला, देहरादून 50,000/-
58. श्री पंकज कुमार पुत्र श्री गंगाशरण, 37 चकराता रोड़, देहरादून। 50,000/-
59. श्री माईकल डेविड पुत्र श्री सी. डेविड, क्रिश्चीयन कालोनी, 50,000/-
51, राजपुर रोड़, देहरादून।
60. श्री विक्की डेनियल पुत्र श्री गिड्डी जार्ज, 100/6 नेश्विला रोड़, देहरादून। 50,000/-
61. श्री रमेश शर्मा पुत्र श्री अश्वनी कुमार, 69 मन्नुगंज, देहरादून। 50,000/-
62. श्री हरमेन्द्रसिंह पुत्र श्री अमर सिंह, 190/1 चक्खुवाला, देहरादून। 50,000/-
63. श्री प्रेम सिंह पुत्र श्री भगत सिंह, 208, लक्खीबाग, देहरादून। 50,000/-
64. श्री सुनील कुमार पुत्र श्री श्याम कुमार, 110 मच्छी बाजार, देहरादून। 50,000/-
65. श्री शोरभ पुत्र श्री आई0 एम0 नरोला, 110 अन्सारी रोड़, देहरादून। 50,000/-
66. श्री आकाश ग्रोवर पुत्र श्री कश्मीरी लाल, 43 डी0ए0वी0 काॅलेज रोड, देहरादून। 50,000/-
67. श्री संजय पुत्र श्री नन्हें गोयल, फैज नं0-99 चोरखाला बल्लुपुर, देहरादून। 50,000/-
68. श्री अनिरूद्व मिश्रा पुत्र श्री हरप्रसाद मिश्रा, 43 डी0ए0वी0 काॅलेज रोड़, देहरादून। 50,000/-
69. श्री राकेश नन्दा पुत्र श्री नानकचन्द्र, 27 मन्नूगंज, कोतवाली, देहरादून। 50,000/-
70. श्री कष्पाल पुत्र श्री भगवान सिंह, 12 मन्नूगंज, देहरादून। 50,000/-
71. श्री आम्बका प्रसाद पुत्र श्री हीरामणी, देहरादून। 50,000/-
72. श्री राकेश कुमार पुत्र श्री विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल, राजपुर, देहरादून। 50,000/-
73. श्री सोनू पुत्र श्री रानीजोन, 14 ओल्ड सर्वे रोड़, देहरादून। 50,000/-
74. श्री बलवन्त सिंह रावत पुत्र श्री रेवत सिंह रावत, 43 बल्लूपुर रोड़, देहरादून। 50,000/-
75. श्री मदन कुमार पुत्र श्री प्रेम कुमार, 11 ऋषिेकेश, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून। 50,000/-
76. श्री राजु पुत्र श्री द्वारिकानाथ 164/5, लुनिया मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
77. श्री प्रदीप पुत्र श्री नन्हू, चुक्खू मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
78. श्री इस्तकार पुत्र श्री वजीर अहमद, 267 चुक्खु मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
79. श्री संजय गौड़ पुत्र श्री जगदीश प्रसाद, 502 खुड़बुडा मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
80. श्री नरेन्द्र राणा पुत्र श्री चतर सिं, 90-ई डोभालवाला, देहरादून। 50,000/-
81. श्री विनोद चमोली पुत्र श्री चन्द्र मोहन, डी-30 नेहरू कालोन, देहरादून। 50,000/-
82. श्री विरेेन्द्र पोखरियाल, पुत्र श्री फतेह सिंह, 50 गांधी रोड़, देहरादून। 50,000/-
83. श्री संदीप पटवाल पुत्र श्री बी0 एस0 पटवाल, 76/11 राजपुर रोड़, देहरादून। 50,000/-
84. श्री राजेन्द्र सिंह शाह पुत्र श्री गुरखसिंह, ग्राम रैनापुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
85. श्री देवेन्द्र उर्फ श्री कल्लू पुत्र श्री ओम प्रकाश, लाण्डोर, मंसूरी। 50,000/-
86. श्री कलम सिंह रावत पुत्र श्री डालूसिंह, भट्टागांॅव, मंसूरी। 50,000/-
87. श्री बालकराम पुत्र श्री चैतराम, 113 ब्लाइन्ड स्कूल, राजपुर, देहरादून। 50,000/-
88. श्री पवन पुत्र श्री भीमसिंह, 113 ब्लाइन्ड स्कूल, राजपुर, देहरादून। 50,000/-
89. श्री सोनू पुत्र श्री राजकुमार, 113 ब्लाइन्ड स्कूल, राजपुर, देहरादून। 50,000/-
90. श्री राजीव पुत्र श्री जनाद्र्वन प्रसाद, 74 आराघर, देहरादून। 50,000/-
91. श्री राजेन्द्र पुत्र श्री चरण सिंह उर्फ धुरसिंह, 10 धर्मपुर, देहरादून। 50,000/-
92. श्री गुरमीत सिंह पुत्र श्री जसबीर सिंह, 191 सर्वेस्टेट, हाथीबड़कला, देहरादून। 50,000/-
93. श्री अल्प कुमार पुत्र श्री ज्ञानसिंह उर्फ मानसिंह, हाथीबड़कल्ला, देहरादून। 50,000/-
94. श्री राजेश कुमार पुत्र श्री सुन्दर लाल 38, न्यूकैन्ट रोड़, विजय कालोनी, देहरादून। 50,000/-
95. श्री जगमोहन पुत्र श्री विशेश्वर प्रसाद, जे-2/27 सर्वे स्टेट कालोनी, देहरादून। 50,000/-
96. श्री मुकेश नवानी पुत्र श्री कन्हैया, रायपुर, देहरादून। 50,000/-
97. श्री योगेश पुत्र श्री रमेश चन्द्र शर्मा, डील के सामने राजपुर, देहरादून। 50,000/-
98. श्री हरीश कुमार पुत्री श्री चन्द्रीलाल, के0 के0 कालोनी, देहरादून। 50,000/-
99. श्री शम्भू प्रसाद पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र, ग्राम काण्डोली, राजपुर, देहरादून। 50,000/-
100. श्री रघुवीर सिंह, पु़त्र श्री नारायण सिंह, 5 सीमेंटरोड़, डालनवाला, देहरादून। 50,000/-
101. श्री प्रेम बहुखण्डी पुत्र श्री हिमानन्द, 5 नेशविला रोड़, देहरादून। 50,000/-
102. श्री कुंवर पाल सिंह श्री फुल चन्द्र, ग्रा0 ब्रहामणवाला, देहरादून। 50,000/-
103. श्री शेर सिंह पुत्र श्री चतर सिंह, नगर बस स्टेण्ड, देहरादून। 50,000/-
104. श्री सुधीर कुमार पुत्र श्री के0 के0 सोमनाथ, 50 इन्द्रानगर, सीमाद्वार, देहरादून। 50,000/-
105. श्री देवेन्द्रशास्त्री, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, देहरादून। 50,000/-
106. श्री विजय कोहली पुत्र श्री हवेलीराम, 120 करनपुर, देहरादून। 50,000/-
107. श्री भगत पुत्र श्री भोपाल सिंह, 62 सुभाष रोड़़, देहरादून। 50,000/-
108. श्री सत्यप्रकाश नवीनतम पुत्र श्री काशीनाथ, 108 तिलक रोड़, देहरादून। 50,000/-
109. श्री हरबंस कपूर पुत्र श्री सोहन लाल, 41 खुड़बुड़ा मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
110. श्री भुवन चन्द्र खण्डूडी, संांसद, पौड़ी, भाजपा, कार्यालय, देहरादून। 50,000/-
111. श्री बी0जी0 धर पुत्र श्री नन्दलाल, 99/41, शान्ति विहार-1, देहरादून। 50,000/-
112. श्री सुल्तान सिंह चैहान पुत्र श्री मोल सिंह, 228 बसन्त बिहार-1, देहरादून। 50,000/-
113. श्री सुरेश बछानी पुत्र श्री किशन देव, 41-सी, राजपुर रोड़, देहरादून। 50,000/-
114. श्री प्रमोद कुमार पुत्र श्री विक्रम सिंह, अध्यक्ष सहकारी बाजार, देहरादून। 50,000/-
115. श्री मोहनसिंह पुत्र श्री रधुबीर सिंह, ग्राम बालीवाला, रायपुर, देहरादून। 50,000/-
116. श्री समीर डबराल पुत्र श्री एस0 सी0 डबराल, डोभलवाला, देहरादून। 50,000/-
117. श्री सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र पुत्र श्री एस0 एस0 सजवाण, ग्राम काॅवली, देहरादून। 50,000/-
118. श्री रणजीत सिंह वर्मा पुत्र श्री दुर्गासिंह वर्मा, अधोईवाला, रायपुर, देहरादून। 50,000/-
119. श्री मोहन सिंह पुत्र श्री गोबिन्द सिंह, मौहब्बेवाला, देहरादून। 50,000/-
120. श्री पृथ्वी सिंह नेगी पुत्र श्री पी0 एस0 नेगी, 15 न्यू कैन्ट रोड़़, देहरादून। 50,000/-
121. श्री रविन्द्र जुगरान पुत्र श्री यू0 के0 शर्मा, 8 ई0 सी0 रोड़, देहरादून। 50,000/-
122. श्री प्रमोद कुमार पुत्र श्री कमला प्रसाद, पुष्कर गोविन्दर, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
123. श्री चन्द्रबल्लभ पुत्र श्री सुरेश, देहरादून रोड़, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
124. श्री अरूण कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार, सुभाष चैक, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
125. श्री सामना सिंह पुत्र श्री दलीप सिंह, गोपालनगर, देहरादून। 50,000/-
126. श्री हरबंस सिंह उर्फ हरपाल पुत्र श्री खुशहाल सिंह, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
127. श्री प्रेम सिंह पुत्र श्री बचनसिंह, होशियारी मन्दिर, रायवाला, देहरादून। 50,000/-
128. श्री मनीश पुत्र सदानन्द, आई0डी0पी0एल0, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
129. श्री ओमकार पुत्र श्री शम्भूनाथ, चन्द्रभागा, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
130. श्री महेश्वरी पुत्र श्री नन्दाराम, उन्ना, ट्रांसपोर्ट, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
131. श्री दौलतराम पुत्र श्री ललिता प्रसाद, ढालनवाला, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
132. श्री दर्शनलाल पुत्र श्री गोबिन्द प्रसाद, आदर्शग्राम, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
133. श्री कमल सिंह पुत्र जंगबहादुर, ए-131, आई0डी0वी0एल0, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
134. श्री गजेन्द्रसिंह पुत्र श्री गोबिन्दसिंह, सयुक्त बस अड्डा, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
135. श्री बिजेन्द्र सिंह पुत्र श्री मदन सिंह, आशुतोशनगर, ऋषिकेश, देहरादून। 50,000/-
136. श्री रणजीत सिंह वर्मा पुत्र श्री गुलाबसिंह वर्मा, 10/5 राजेन्द्रनगर, देहरादून। 50,000/-
137. श्री शंकर चन्द्र रमोला पुत्र श्री धर्मचन्द्र, ग्राम भगवानपुर, देहरादून। 50,000/-
138. श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री जीतसिंह, अधोईवाला, देहरादून। 50,000/-
139. श्री प्रभुलाल पु़त्र श्री नारायण सिंह, थाना डोईवाला, देहरादून। 50,000/-
140. श्री विवेकानन्द खण्डंूडी पुत्र श्री धर्मानन्द, देहरादून। 50,000/-
141. श्री गणेश जोशी पुत्र श्री श्यामदत्त, 105 नेशविला, देहरादून। 50,000/-
142. श्री संतनसिंह पुत्र श्री भरोषासिंह रावत, चुक्खुवाला, देहरादून। 50,000/-
143. श्री योगेश पुत्र श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद, 21 एम0इी0टी0ए0 लक्ष्मण चैक, देहरादून 50,000/-
144. श्री प्रदीप पुत्र श्री वन्दर सिंह, कारगी, देहरादून। 50,000/-
145. श्री नरेन्द्र कठैत पुत्र श्री नारायण सिंह, देहरादून। 50,000/-
146. श्री चन्द्रमोहन पुत्र श्री भवानी सिंह, देहरादून। 50,000/-
147. श्री गणेश सिंह पुत्र श्री कल्याण सिंह, अजबपुर कला, देहरादून। 50,000/-
148. श्री ध्यान पाल सिंह पुत्र श्री मोहनसिंह, 32 भण्डारी बाग, देहरादून। 50,000/-
149. श्री दीपक नेगी पुत्र श्री हरीसिंह, 98/8 प्रगति विहार, धर्मपुर, देहरादून। 50,000/-
150. श्री पूरन सिंह पुत्र श्री चन्दरसिंह, 61/1 नई बस्ती, डालनवाला, देहरादून। 50,000/-
151. श्री प्रेमसिंह पुत्र श्री रविसिंह, 62 नालापानी रोड़, देहरादून। 50,000/-
152. श्री ओम प्रकाश पुत्र श्री नरहरिदत्त 8/85 झण्डा मौहल्ला, देहरादून। 50,000/-
जनपद-उत्तकाशी
1. श्री आनन्द सिंह पंवार पुत्र श्री रामचन्द्र सिंह, कचहरी रोड़, उत्तरकाशी। 50,000/-
जनपद-पौड़ी गढ़वाल
1. श्री प्रेम कबसूरी पुत्र श्री पी0 एल0 कबसूरी, पावर हाऊस, पौड़ी। 50,000/-
2. श्री यशपाल सिंह पुत्र श्री कीरतसिंह, अस्पताल मौहल्ला, पौड़ी। 50,000/-
3. श्री नईम पुत्र श्री अख्तर, आमपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी। 50,000/-
4. श्री विनोद पुत्र श्री नन्दन सिंह रावत, काशीरामपुर, कोटद्वार। 50,000/-
5. श्री राजीव गौड़ पुत्र श्री कंगतराम, शिवपुर प्रताप कालोनी, पौड़ी। 50,000/-
6. श्री इन्द्रदत्त शर्मा पु़त्र श्री विद्यादत्त शर्मा, आमरी, लक्ष्मणझुला, पौडी गढ़वाल। 50,000/-
7. श्री गोकुलसिंह पुत्र श्री कल्याण सिंह, ग्राम सरणा, श्रीनगर गढ़वाल। 50,000/-
जनपद- टिहरी गढ़वाल
1. श्री राज पुत्र श्री बुद्वि सिंह, बड़कोट, पट्टी खास, टिहरी गढ़वाल 50,000/-
2. श्री गुलाब सिंह पुत्र श्री मदनसिंह, रिमोली पट्टी, टिहरी 50,000/-
3. श्री डबलसिंह पुत्र श्री बचनसिंह, ग्रा0 चैलगांव, पट्टी-खास, टिहरी 50,000/-
उत्तराखण्ड आन्दोंलन के दौरान गढ़वाल मण्डल में गम्भीर रूप (गोलीकाॅड से) घायल व्यक्तियों को मुआवजा की सूची
क्र. सं. नाम /पता भुगतान की गई धनराषिजनपद - देहरादून
1. श्री राजीव मोहन पुत्र श्री श्याम लाल 25,000/-
2. श्री अजीत रावत पुत्र श्री बी0 एस0 रावत 25,000/-
3. श्री जीत ंिसंह पु़त्र श्री अर्जुन सिंह 25,000/-
4. श्री प्रेम सागर पुत्र श्री डी0 आर0 नौटियाल 25,000/-
5. श्री कंुवर सिंह पुत्र श्री मौलिया सिंह 25,000/-
6. श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री कल्याण सिंह 25,000/-
7. श्री नरेन्द्र पुत्र श्री भागीरथी सिंह 25,000/-
8. श्री सपतासिंह पुत्र श्री अमर सिंह 25,000/-
9. श्री जेठ सिहं पुत्र श्री माट सिंह 25,000/-
10. श्री रणजीत सिंह पुत्र श्री महेशानन्द 25,000/-
11. श्री भगवती प्रसाद पुत्र श्री बादनन्द 25,000/-
12. श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री नोैरत सिंह 25,000/-
13. श्री नरेष कुमार पुत्र श्री राजकुमार सिंघल 25,000/-
14. श्री सजीव चैधरी बेकरी हिल्स मंसूरी 25,000/-
15. श्री गोविन्द सिंह पुत्र श्री के0 एस0 रावत 25,000/-
16. श्री टोका राम उनियाल चपरासी, एस.डी.एम. मसूरी 25,000/-
17. श्री नरेन्द्र सिहं पुत्र श्री बी0 एस0 रावत 25,000/-
18. श्री नरेन्द्र ंिसंह पुत्र श्री एस0 एस0 नेगी 25,000/-
19. श्री मनोज ध्यानी पुत्र श्री बी0 डी0 ध्यानी 25,000/-
20. श्री विपिन नेगी पुत्र श्री आनन्द सिंह नेगी 25,000/-
21. श्री के0 एस0 बाण्डवाल पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह 25,000/-
22. श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र कुशाल बिष्ट 25,000/-
जनपद - पौड़ी गढ़वाल
23. श्री अनुसूया प्रसाद पुत्र श्री नत्थी राम 25,000/-
जनपद - चमोली
1. श्री कनदीप सिंह पुत्र श्री रणधीर सिंह 25,000/-
2. श्री ज्ञान सिंह रावत पुत्र श्री तोलो सिंह 25,000/-
3. श्री नत्थी राम पुत्र श्री ज्वाला राम 25,000/- 4. श्री एस0 एस0 भण्डारी पुत्र श्री कुवार सिंह 25,000/-
5. श्री गोपाल दत्त 25,000/-
6. श्री नारायण सिंह पुत्र श्री केशर सिंह 25,000/-
7. श्री चन्द्रलाल 25,000/-
8. श्री विपिन सिंह पुत्र श्री शीशपाल सिंह 25,000/-
9. श्री पुश्कर सिंह पुत्र श्री रामप्रसाद 25,000/-
10. श्री विनोद पन्त पुत्र श्री बी0 एस0 पन्त 25,000/-
11. श्री रघुवीर ंिसंह राणा पुत्र श्री गोपाल राणा 25,000/-
12. श्री कामसिंह पुत्र श्री भजन सिंह 25,000/-
13. श्री मोहन सिंह पुत्र श्री हरि सिंह 25,000/-
14. श्री भगवान सिंह पुत्र श्री पगड़़ सिंह 25,000/-
जनपद - टिहरी- गढ़वाल
1. श्री एस0 एस0 राणा पुत्र श्री भोपालसिंह 25,000/-
2. श्री अमर सिंह पुत्र जगत सिंह 25,000/-
3. श्री राधा कष्श्ण पुत्र श्री मूर्तिराम 25,000/-
4. श्री मनोराम पुत्र श्री तारादत्त 25,000/-
5. श्री लखान सिंह पुत्र श्री हंतुसिह 25,000/-
6. श्री करण सिंह पुत्र श्री भागचन्द्र सिंह बडध्वाल 25,000/-
7. श्री विषाल मणि पुत्र श्री तारादत्त 25,000/-
जनपद- उत्तरकाशी
1. श्री विजय कुमार पुत्र श्री इन्द्रपाल 25,000/-
भुगतान हेतू अवशेष व्यक्तियों की सूची
जनपद - पौड़ी गढ़वाल1. श्री डी0 एस0 गुसाई पुत्र जी0 एस0 गुसाई तस्दीक न होने के कारण रूपये 25,000/- भुगतान हेतु अवशेष है।
जनपद - चमोली
1. श्री नारायण सिंह रावत पुत्र श्री करणसिंह तस्दीक न होने के कारण रूपये 1,00,000 भुगतान हेतु अवशेष है।
2. श्री नन्दन पुत्र श्री तुबड़ा तस्दीक न होने के कारण रूपये 1,00,000 भुगतान हेतु अवशेष है ।
3. श्री राकेश रावत पुत्र श्री मोहन सिंह तस्दीक न होने के कारण रूपये 1,00,000 भुगतान हेतु अवशेष है।
4. श्री तुलाराम पुत्र श्री देवराज तस्दीक न होने के कारण रूपये 1,00,000 भुगतान हेतु अवशेष है।
जनपद -देहरादून
1. श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र एन0 एस0 बिष्ट सूची में नाम दो बार अंकित होने के कारण
2. श्री जोधसिंह पुत्र श्री अर्जुन सिंह सूची में नाम दो बार अंकित होने के कारण
हमारा ईमेल :- UKRajyaNirmanSenaniSangh@gmail.com
हमारा दूरभाष सम्पर्क :-
+91 9412145589 अथवा +91 9756201936
हमसे फेसबुक पर जुड़ने हेतु :- https://www.facebook.com/OneHimalaya
हमसे ट्विटर पर जुड़ने हेतु :- https://www.Twitter.com/GairsainCapital
हमारा यूट्यूब अकाउंट :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें