सिलक्यारा की त्रासदी में छुपी है हिमालय की वेदना!

'विश्व पहाड़ दिवस' के सुअवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक खुली पाती! लब्ध प्रतिष्ठ सेवा में : श्रीमान पुष्कर सिँह धामी जी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड प्रदेश, देहरादून, उत्तराखंड। दिनांक: सोमवार, 11 दिसंवर 2023 विषय : सिलक्यारा में छुपी है समूचे हिमालय की वेदना। मेरे जनप्रिय शिष्ट माननीय मुख्यमंत्री महोद य : उत्तरकाशी जनपद के सिलक्यारा में धवस्त हुई सुरंग में फंसे जिन 41 श्रर्मिंकों की प्राण रक्षा उत्तराखंड सरकार आपके कुशल नेतृत्व में कर पाई है उस हेतु आपको एवं उस कार्य को सफल निर्मित करने वाले प्रत्येक हाथ एवं विचार को 'विश्व पहाड़ दिवस' के सुअवसर पर 💐 हृदय की गहराई से बधाई एवं सादर शुभकामनायें! 💐 माननीय , सिलक्यारा (उत्तरकाशी, उत्तराखंड) में 41 श्रमिकों की प्राण रक्षा व सकुशल वापसी हेतु जब पूर्ण प्रयोजन संचालित किया जा रहा था तो प्रत्येक क्षण मैं परमपिता परमेश्वर एवं माँ भगवती से यही प्रार्थना करता रहा था कि 'सिलक्यारा का मनोरथ' सफल हो जाए और सभी 41 श्रमिक भाई जीवन दान प्राप्त करके अपने अपने प्रिय परिजनों के बीच ...