उत्तराखंड के तीनों राज्य सभा सांसद करोड़पति। तीनों पर गंभीर अपराध श्रेणी का कोई भी मुकदमा नहीं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रेफॉर्म्स व नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा हाल ही में देश के सभी राज्यों से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य अथवा राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों पर विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर उत्तराखंड के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार प्रकाशन ' हिंदुस्तान ' ने उत्तराखंड के राज्य सभा सांसदों पर दिनांक 21 अगस्त 2023 को समाचार प्रकाशित किया है। प्रस्तुत है प्रकाशित समाचार पर आधारित यह रपट। "राज्यसभा सांसदों में सैनी सबसे अमीर" शीर्षक से प्रकाशित समाचार में कथन किया गया है कि उत्तराखंड के तीनों राज्यसभा सांसदों में कल्पना सैनी सबसे अमीर राज्य सभा सांसद हैं। दैनिक समाचार पत्र ' हिंदुस्तान ' द्वारा प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि एडीआर ने हाल में राज्यसभा के 225 सांसदों की संपत्ति शिक्षा और आपराधिक मुकदमों को लेकर साल 2023 की रिपोर्ट जारी की है। समाचार में बताया गया है कि उत्तराखंड में यह रिपोर्ट एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी द्वारा जारी की गई। उत्तराखंड के तीनों राज्य सभा सांसद करोड़पति। कल्पना सैनी उत्तराखंड की सबसे अमीर राज्...