ज्ञान विज्ञान और हरि नाम
ज्ञान विज्ञान और रोचक तथ्य
कभी जुलाई माह सातवाँ नहीं अपितु पाँचवाँ महीना हुआ करता था।
ज्ञान विज्ञान और रोचक तथ्य श्रृंखला मे
क्या आप जानते हैँ कि जुलाई का माह कभी 05वाँ महीना भी हुआ करता था। सन 450बीसी मे जब अंग्रेजी कैलेंडर मे जनवरी व फरवरी को जोड़ा गया था तो तब जाकर जुलाई 07वाँ महीना बना था। जुलाई माह को 'क्विटिलिस' पुकारा जाता था बाढ़ मेव्य जुलियस सीजर के नाम पर जुलियस यानि आज का जुलाई कहलाने लगा। यह अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आज 02 जुलाई 2023 चल रहा है। परन्तु हमारे प्रचलित विक्रमी संवत मे क्या चल रहा है, कभी आप इसपर ध्यान देते हैँ। "हाँ /नहीं"। चलिए हम ही बताये देते हैँ। आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। ज्येष्ठा नक्षत्र (18वाँ) नक्षत्र है। क्या आप बता सकते हैँ कि कुल कितने नक्षत्र गणना की गई है और वह कौन कौन से हैँ?
👉🏻 _हरि भजन का आनंद प्राप्त करें_
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें