उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी कोषागार से पाएंगे अब अपनी पेंशन

आंदोलनकारियों को लेकर बड़ा निर्णय उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी बनेंगे डायरेक्ट टु बैंक ट्रांसफर (Direct to Bank Transfer) मे लाभार्थी। आंदोलनकारियों के विवरण जुटाने के हो चुके हैँ फरवरी माह मे ही निर्देश। कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल के पत्रांक संख्या २०४० / 20 न्याय सहा. / 20233 दिनांक 31 मई 2023 जो कि उपजिलाधिकारी नैनीताल, रामनगर, धारी कोश्याँकुटोली, कालाडुगी, हल्द्वानी आदि को प्रेषित किए गए हैँ उसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को उनकी पेंशन डायरेक्ट टू बैंक ट्रांसफर (Direct to Bank Transfer) से करने के निर्देश दिए गए हैँ। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की काफी समय से मांग रही है कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों को दी जाने वाली पेंशन को अनुदान से नहीं बल्कि पेंशन पट्टा प्रदत्त कर निर्गत किया जाये व उनकी पेंशन देयता का भुगतान राज्य कोषागार (State Treasury) से किया जाये। वर्तमान व्यवस्था मे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस विभाग से अनुदान स्वरूप पेंशन निर्गत की जाती है. जिसके तहत गृहविभाग द्वारा फंड रिलीज करके जिलाधिकारी कार्यलय व उनके द्वारा चेक से पंजाब नेशनल बैंक को एवं त...